टीम इंडिया ICC विश्व कप -2019 से बाहर हो गई है जिससे देश के करोड़ों फैंस का सपना टूट गया हैं. भारत न्यूजीलैंड से सिर्फ 18 रनों से हार गई हैं. फैंस का गुस्सा रोहित शर्मा, केएल राहुल और विराट कोहली पर निकला जा रहा है. वही रवींद्र जडेजा और महेंद्र सिंह धोनी के अच्छे प्रदर्शन से फैंस ने थैंक्यू कहा. फैंस टीम इंडिया की हार को लेकर सोशल मीडिया पर अपने दुःख का इजहार कर रहे हैं कोई पोस्ट डाल कर रहा है तो कोई सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल कर रहे हैं.
Team India is out of the ICC World Cup-2019. which has broken the dream of all Indian cricket fans. India lost to New Zealand by just 18 runs. A video is going viral on social media in which a fan is getting angry on Rohit Sharma, KL Rahul and Virat Kohli. Fan thanked to Ravindra Jadeja and Mahendra Singh Dhoni for great performance in the match. The fans are expressing their anger on the social media about the losing ICC World cup.