दिल्ली की सीमाओं पर किसान कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन कर रहे हैं, और आंदोलन को लेकर कई तस्वीरें और खबरें. सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. सोशल मीडिया पर ऐसी कई पोस्ट वायरल हो रही हैं जिनके ज़रिए कहा जा रहा है कि इस आंदोलन की आड़ में देश को बांटने की साज़िश हो रही है. कुछ लोग किसानों के इस विरोध-प्रदर्शन में खालिस्तानी और पाकिस्तानी एंगल भी निकाल रहे हैं. किसान आंदोलन से दो फोटो खूब वायरल हो रही हैं, एक महिला की तस्वीर है, जिसे यूपी के हाथरस कांड की चर्चित हाथरस वाली भाभी बताया जा रहा है और एक सरदार जी की फोटो वायरल हो रही है. जिसके बारे में कहा जा रहा है कि एक मुस्लिम शख्स सरदार का भेष बदलकर आंदोलन में शामिल हुआ है. इस तस्वीर में सरदार जी की मूंछें नहीं हैं आज हम इन दोनों की तस्वीरों का वायरल टेस्ट करेंगे.