ऐसा शख्स जो अपने कद की वजह से दुनिया भर में मशहूर है, उसकी कद काठी ऐसी है कि उसे लोग हल्क कहकर बुलाते हैं. ईरान का रहने वाला ये शख्स दर्जन भर लोगों के हिस्से का खाना खा जाता है. दिन में आठ बार खाता है. लोहे के सरिये को पल भर में मोड़ देता है। एक पंच में दीवार तोड़ देता है. ईरान के महाबली बॉडी बिल्डर सजाद घरीबी दुनियाभर में सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गए हैं. सजाद का महाकाय शरीर जहां लोगों को डरा रहा है वहीं उनकी बेजोड़ ताकत लोगों को दांतों तले उंगली दबाने के लिए मजबूर कर रही है. इसी वजह से लोग उन्हें हॉलीवुड सुपरहीरो 'ह्क' के नाम से बुला रहे हैं, जो अपार ताकत के लिए दुनियाभर में लोकप्रिय है. सजाद के वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर देखे जा रहे हैं. देखें वायरल टेस्ट का ये एपिसोड.