सोशल मीडिया पर उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ का एक बयान खूब वायरल हैं. दावा ये है कि पैगंबर विवाद में योगी आदित्यनाथ ने नूपुर शर्मा के समर्थन ने एक बयान जारी किया हैं, बयान में हिंदुओं से इशारे-इशारे में नूपुर शर्मा को स्पोर्ट करने को कहा है. वायरल टेस्ट में देखिए नूपुर शर्मा पर योगी आदित्यनाथ के वायरल बयान से जुडे दावे की पड़ताल. क्या वाकई में योगी आदित्यनाथ अब नूपुर शर्मा के खुल्लम-खुल्ला सपोर्ट में उतर आए हैं या ये सब कोई चाल है. देखें वायरल टेस्ट में.