सोशल मीडिया दोधारी तलवार है. यहां अगर कोई ट्रोल हुआ तो उसकी शामत आ जाती है, लेकिन अगर सोशल मीडिया पर किसी की तारीफ शुरू हुई तो वो उसे फर्श से अर्श तक पर भी पहुंचा सकता है. ऐसा ही कुछ हुआ एक महिला के साथ. गरीबी के साए में किसी तरह गुजर बसर करती इस महिला की आवाज पर सोशल मीडिया कुछ ऐसा रीझा कि रातोंरात इस बुजुर्ग महिला की जिंदगी बदल गई.
Social Media is just like double sided sharp sword. Social Media can change life of any one. Such incident happened with a poor lady. As per reports Ranu Mondal, hit the internet with her video singing song. She made a living by singing at the Ranaghat station in West Bengal. What is reality of this report, lets check in our show, Viral test.