सोशल मीडिया पर इन दिनों दादी-पोती की तस्वीर छाई हुई है. कहा जा रहा है कि एक स्कूल वाले जब बच्चों को वृद्धाश्रम ले गए तो वहां एक बच्ची को उसकी बिछड़ी दादी मिल गईं. पोती को पता नहीं था कि दादी वृद्धाश्रम में हैं. सोशल मीडिया में कहा जा रहा है कि बुजुर्ग महिला को उसके बेटे- बहू ने घर से धक्के मारकर निकाल दिया था, तो क्या है इस तस्वीर की हकीकत, आइए देखते हैं. देखें- ये पूरा वीडिया.