सोशल मीडिया पर कांग्रेस नेता फिरोज खान का एक बयान वायरल हैं, दावा यही है कि कांग्रेस नेता फिरोज खान ने मुसलमानों से अपील की हैं कि टी-राजा को पीट-पीट कर मार डाले. मतलब ये मॉब लिंचिंग कर डाला. फिरोज खान की धमकी की वजह से पुलिस को नफरती राजा को दोबारा गिरफ्तार करना पड़ा. आखिर राजा की मॉब लिंचिंग के दावे का सच क्या है. जानें वायरल टेस्ट में.