वायरल टेस्ट एक ऐसा शो है जहां पूरी पड़ताल के बाद आपको दिखाते हैं कि सोशल मीडिया पर चल रही कोई भी खबर हकीकत में सच है या झूठ. आज हम वायरल टेस्ट करेंगे उस खबर का जिसमें दावा किया जा रहा है कि गुजरात में रैली के दौरान प्रधानमंत्री मोदी पर फेंकी गईं थी चूड़ियां. केरल में मुस्लिमों ने सरेआम हिन्दू लड़की को मारी गोली और नशे में झूमते एक पुलिसवाले के वीडियो का करेंगे वायरल टेस्ट. देखें- ये पूरा वीडियो.