scorecardresearch
 
Advertisement

पत्नी ने गर्लफ्रेंड को जमकर धोया, बीच में फंस गया पति, सांप्रदायिक रंग के साथ Viral हो रहा Video

पत्नी ने गर्लफ्रेंड को जमकर धोया, बीच में फंस गया पति, सांप्रदायिक रंग के साथ Viral हो रहा Video

एक साहबान पहुंचे जिम में, वहां उनकी गर्लफ्रेंड भी थी. दोनों में अभी बातें चल ही रही थीं कि अचानक ही पहुंच गई उन साहबान की पत्नी. फिर तो पत्नी ने रौद्र रूप धारण कर लिया. साजन की सहेली की जमकर पिटाई कर डाली. शौहर जब बचाने आया तो उसका भी चप्पलों से ही स्वागत हुआ. सोशल मीडिया पर दो महिलाओं की लड़ाई का ये वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. लेकिन इसे वायरल करने वाले इसे सांप्रदायिक रंग देने में लगे हुए हैं. क्या वाकई इस वीडियो में हिंदू और मुस्लिम का कोई एंगल है. हमने सच्चाई जानने के लिए इस वायरल दावे की पड़ताल की. देखें वीडियो का सच वायरल टेस्ट में.

Advertisement
Advertisement