बाबा रामदेव को योग करते हुए आपने खूब देखा होगा, लेकिन अब देखिये एक 11 साल की लड़की का योग. उसकी हरकतें देखकर आप सोचने के लिए मजबूर हो जाएंगे कि इस लड़की के शरीर में कोई हड्डी है भी या नहीं. छोटी सी उम्र में इस बच्ची ने योगासन के कई वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए हैं. अपने योग से नन्हीं रिया पलाड़िया ने दुनिया को हिलाकर रख दिया है. हर कोई ताज्जुब करता है कि इतनी सी बच्ची इतना मुश्किल योग कैसे करती है? रिया पलाड़िया इन दिनों सोशल मीडिया पर छायी हुई हैं, जो भी इस बच्ची को योगा देखता है, दांतों तले उंगलियां दबा लेता है. देखें वायरल टेस्ट.