scorecardresearch
 
Advertisement

विशेष

विशेष: पहलगाम हमले के बाद बैठकों का दौर जारी, पाकिस्तान पर बड़े एक्शन की तैयारी

29 अप्रैल 2025

प्रधानमंत्री ने एक उच्च स्तरीय बैठक के बाद कहा कि सेना को आतंकवाद का जवाब देने के लिए खुली छूट है. इस बैठक में रक्षा मंत्री, एनएसए और तीनों सेना प्रमुख शामिल थे, जिसके बाद प्रधानमंत्री और गृह मंत्री के बीच भी बैठक हुई. प्रधानमंत्री ने कहा कि सेना ही तय करेगी कि कब, कहाँ और कैसे एक्शन लेना है, सरकार पूरी तरह सेना के साथ है.

विशेष: राफेल मरीन से बढ़ेगी नौसेना की ताकत, पाकिस्तान-चीन की उड़ेगी नींद

28 अप्रैल 2025

भारत ने फ्रांस के साथ 26 राफेल मरीन लड़ाकू विमान खरीदने का ऐतिहासिक रक्षा समझौता किया है, जिसकी अनुमानित लागत 63,000 करोड़ रुपये है. यह सौदा सोमवार को नई दिल्ली में हुआ और इसे फ्रांस के साथ सबसे बड़ी हथियार खरीद डील माना जा रहा है.

विशेष: पहलगाम हमले के बाद एक्शन में भारत, पाकिस्तान में मचा हड़कंप

27 अप्रैल 2025

पहलगाम हमले के बाद भारत ऐक्शन मोड में है, भारत की तीनों सेनाएं युद्धाभ्यास कर रही हैं. भारत की गरज के आगे पाकिस्तान पस्त है. पाकिस्तानी हुक्मरान गीदड़भभकी दे रहे हैं, कोई परमाणु बम की धमकी दे रहा है तो कोई पलटवार करने की बात कह रहा है. इन सबके बीच भारत अपनी सैन्य तैयारी को पुख्ता कर रहा है. देखें विशेष.

विशेष: पहलगाम हमले का खौफनाक सच, देखें घाटी से ग्राउंड ज़ीरो रिपोर्ट

26 अप्रैल 2025

22 अप्रैल को पहलगाम की बैसरण घाटी में हुए आतंकी हमले पर आजतक संवाददाता अरविंद ओझा की ग्राउंड रिपोर्ट. इस रिपोर्ट में हमले की पूरी तस्वीर सामने लाने की कोशिश की गई है कि कैसे आतंकी घने जंगलों के रास्ते घाटी में दाखिल हुए और निहत्थे सैलानियों को निशाना बनाया. देखें बैसरण घाटी से ग्राउंड ज़ीरो रिपोर्ट.

विशेष: पहलगाम हमले पर देशभर में गुस्सा, मृतकों के परिजनों ने की बदले की मांग

24 अप्रैल 2025

जम्मू और कश्मीर के पहलगाम में आतंकियों ने जो क्रूरता दिखाई है उसके बाद पूरे देश में गम और गुस्सा है. जिन्होंने अपनों को खोया वो दर्द से दोहरे हैं मगर उनकी जुबान पर बदले की मांग है, वो चाहते हैं कि जैसे उनके परिजन छलनी हुए वैसे ही आतंकियों के सीने में भी हिंदुस्तानी कारतूस उतारी जाए. देखें विशेष.

विशेष: पहलगाम में धर्म पूछकर आतंकियों ने की सैलानियों की हत्या? पूरे देश में गुस्से की लहर

23 अप्रैल 2025

पहलगाम आतंकी हमले में जान गंवाने वाले लेफ्टिनेंट विनय नरवाल का हरियाणा के करनाल में अंतिम संस्कार किया गया. उनकी शादी हाल ही में 16 अप्रैल को हुई थी और वे पत्नी संग घूमने कश्मीर गए थे. प्रत्यक्षदर्शियों और रिश्तेदारों के अनुसार, आतंकियों ने पहचान और धर्म पूछकर पर्यटकों पर गोलियां चलाईं, जिसमें लेफ्टिनेंट नरवाल समेत महाराष्ट्र, गुजरात, राजस्थान जैसे 15 राज्यों के कई लोगों की जान चली गई./

विशेष: निर्दोष सैलानियों पर बरसाई गई ताबड़तोड़ गोलियां, पहलगाम हमले में कितने लोगों की मौत?

22 अप्रैल 2025

विशेष: जम्मू कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले में सूत्रों के अनुसार 20 से ज़्यादा लोगों के मारे जाने की आशंका है, जबकि आधिकारिक पुष्टि एक मौत की है. उपमुख्यमंत्री सुरेंद्र चौधरी ने कहा कि हमलावरों को बख्शा नहीं जाएगा, वहीं पूर्व सीएम गुलाम नबी आजाद ने कहा, 'पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज़ नहीं आता' और उन्होंने हमले के पीछे पाकिस्तान का हाथ होने का शक जताया.

विशेष: 10 बार किया चाकू से वार, कर्नाटक में पत्नी ने DGP पति को क्यों मारा?

21 अप्रैल 2025

बेंगलुरु में पूर्व डीजीपी ओमप्रकाश की उनके ही घर में हत्या कर दी गई, जिसमें उनकी पत्नी पल्लवी और बेटी कृति को गिरफ्तार किया गया है. सूत्रों के अनुसार, झगड़े के बाद पत्नी ने कथित तौर पर पति की आँखों में मिर्च पाउडर फेंका और फिर चाकू से कई वार कर हत्या कर दी.

विशेष: जम्मू-कश्मीर में फटा बादल, लैंडस्लाइड से तबाही का मंजर देख सहमे लोग

20 अप्रैल 2025

जम्मू कश्मीर के रामबन में बादल फटने और फ्लैश फ्लड से भारी तबाही हुई, जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई और 100 से ज़्यादा लोगों को बचाया गया. लैंडस्लाइड से जम्मू-श्रीनगर हाईवे समेत कई सड़कें बंद हो गईं, जिससे सैकड़ों पर्यटक फंस गए.

विशेष: मुस्तफाबाद बिल्डिंग हादसे में 11 लोगों की मौत का जिम्मेदार कौन?

19 अप्रैल 2025

दिल्ली के मुस्तफाबाद इलाके में चार मंजिला इमारत गिरने से अब तक 11 लोगों की मौत हो गई है. हादसे में एक ही परिवार के 8 लोग मारे गए हैं. रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान 22 लोगों को निकाला गया, जिनमें से कुछ घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है. स्थानीय लोगों के अनुसार, इमारत का निचला हिस्सा पुराना था और ऊपर के दो फ्लोर हाल ही में बनाए गए थे. देखें विशेष.

विशेष: दिल्ली में नाबालिग की हत्या पर बवाल, क्या है लेडी डॉन कनेक्शन?

18 अप्रैल 2025

दिल्ली के सीलमपुर में 17 वर्षीय लड़के की हत्या के मामले में लेडी डॉन जिकरा का नाम सामने आया है. मृतक के पिता का आरोप है कि उसने उनके बेटे को धमकी दी थी. पुलिस ने तीन लोगों को हिरासत में लिया है और मामले की जांच कर रही है. स्थानीय लोगों का कहना है कि इलाके में अपराध बढ़ने के कारण कुछ परिवार पलायन कर रहे हैं. देखें विशेष.

मेरठ में नीले ड्रम के बाद अब सांप कांड, ऐसे खुला राज, देखें विशेष

17 अप्रैल 2025

विशेष में आज बात मेरठ में रची गई एक ऐसी साजिश की जिसे सुनकर आप दंग रह जाएंगे. इसमें पति है, पत्नी है, प्रेमी है और एक सांप है....एक सांप जिसे पहले सबने कातिल समझा. एक सांप जिसने एक मां से उसका लाल छीन लिया, एक मासूम के सिर से पिता का साया चला गया. देखें विशेष.

मुर्शीदाबाद हिंसा: योगी बनाम ममता की जंग, बंगाल चुनाव की तैयारी तेज़

16 अप्रैल 2025

मुर्शीदाबाद हिंसा को लेकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के बीच आरोप-प्रत्यारोप तेज हो गया है. योगी ने ममता सरकार को दंगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की सलाह दी, जबकि ममता ने योगी मॉडल पर सवाल उठाए. बंगाल में डेढ़ साल बाद होने वाले चुनाव को लेकर सियासी माहौल गरम हो गया है.

क्या बंगाल में हिंसा के पीछे बांग्लादेशी घुसपैठियों का हाथ? देखें विशेष

15 अप्रैल 2025

मुर्शीदाबाद में वक्फ कानून के विरोध के नाम पर हुई हिंसा की जांच में बांग्लादेशी घुसपैठियों और SDPI की भूमिका की आशंका जताई जा रही है. गृह मंत्रालय को मिली शुरुआती जानकारी के अनुसार, अवैध रूप से भारत में प्रवेश करने वाले बांग्लादेशियों की हिंसा में महत्वपूर्ण भूमिका हो सकती है.

सलमान खान को अब किसने दी जान से मारने की धमकी? देखें विशेष

14 अप्रैल 2025

सलमान खान को एक बार फिर जान से मारने की धमकी दी गई है, इस बार ये धमकी मुंबई पुलिस के ट्रैफिक विभाग के पास आई, जिसमें कहा गया कि सलमान खान को घर में घुसकर जान से मार दिया जाएगा. सवाल ये है कि इस बार सलमान को ये धमकी किसने दी? देखें विशेष.

वक्फ कानून पर ओवैसी और योगी आदित्यनाथ में वार-पलटवार, देखें विशेष

13 अप्रैल 2025

वक्फ कानून पर जबरदस्त हंगामा बरपा है. एक तरफ वक्फ के विरोध में बयानबाजियां हो रही हैं तो दूसरी ओर वक्फ कानून के फायदे गिनाए जा रहे हैं. दोनों तरफ से ताबड़तोड़ जुबानी जंग है. कानून के विरोध में असदुद्दीन ओवैसी ने बड़ा मोर्चा खोल रखा है. 19 अप्रैल को वो कानून के विरोध में बड़ी जनसभा करेंगे. देखें विशेष.

क्या है NIA का 'प्लान-B', जिससे मुंबई अटैक के राज खोलेगा तहव्वुर राणा, देखें

12 अप्रैल 2025

तहव्वुर राणा से एनआईए ताबड़तोड़ सवाल कर रही है. जहां उसकी आतंक की किताब का पूरा हिसाब लिया जा रहा है. आखिर राणा की स्लीपर सेल में कौन था? राणा ने भारत में रेकी कैसे की? ऐसे तमाम सवाल है जिसे लेकर बड़े खुलासे होने हैं. अब NIA ने एक 'प्लान-B' तैयार किया है. क्या है वो प्लान? देखें विशेष.

विशेष: एनआईए ने तहव्वुर राणा से पूछे 30 सवाल, फंडिंग और हैंडलर पर टिकी जांच

11 अप्रैल 2025

एनआईए ने 26/11 मुंबई हमले के मास्टरमाइंड तहव्वुर राणा से पूछताछ शुरू कर दी है. 3 घंटे की पूछताछ में राणा ने गोलमोल जवाब दिए और जांच में सहयोग नहीं किया. एनआईए ने 30 सवालों की एक लिस्ट तैयार की है जिसमें राणा के पाकिस्तानी हैंडलर, फंडिंग, स्लीपर सेल और डेविड हेडली से संबंधों के बारे में पूछा जाएगा. देखें विशेष.

विशेष: NIA की कस्टडी में 26/11 हमले का आरोपी तहव्वुर राणा, पटियाला कोर्ट में होगी सुनवाई

10 अप्रैल 2025

मुंबई 26/11 हमले का मुख्य साजिशकर्ता तहव्वुर राणा को प्रत्यर्पण के बाद भारत लाया गया है. उसे पटियाला हाउस कोर्ट में पेश किया जाएगा जहां NIA उसकी कस्टडी की मांग करेगी. राणा पाकिस्तान आर्मी का पूर्व डॉक्टर था और उसे अमेरिका से भारत लाया गया है. देखें विशेष.

विशेष: अमेरिका से भारत आ रहा तहव्वुर राणा, 26/11 हमले का है मास्टरमाइंड

09 अप्रैल 2025

मुंबई 26/11 हमले के मास्टरमाइंड तहव्वुर राणा का भारत प्रत्यर्पण होने जा रहा है. अमेरिका से विशेष विमान द्वारा राणा को भारत लाया जा रहा है. एनआईए, रॉ और अन्य एजेंसियां राणा से पूछताछ करेंगी. राणा पर मुंबई हमले की साजिश रचने और डेविड हेडली की मदद करने का आरोप है.

जयपुर में राहगीरों पर कहर बनकर टूटी तेज रफ्तार कार, देखें विशेष

08 अप्रैल 2025

जयपुर में नशे में धुत एक शख्स बेरहमी से लोगों को रौंदता चला जाता है. जिसके बाद चीख-पुकार मचती है, लेकिन उस पर कोई असर नहीं होता. 3 लोगों की मौत हो चुकी है, 6 लोग गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती हैं. लोगों का गुस्सा सड़कों पर नजर आया. देखें विशेष.

Advertisement
Advertisement