हैदराबाद में नरेंद्र मोदी ने बीजेपी में अपने विरोधियों का खूब गुणगान किया. पहले लालकृष्ण आडवाणी फिर रमन सिंह और फिर शिवराज सिंह की खूब महिमा बखानी. यही नहीं चंद्रबाबू नायडू और  जयललिता को भी मोदी ने यही संदेश भेजा कि हर एक फ्रेंड जरूरी होता है.