scorecardresearch
 
Advertisement

टुंडा खोलेगा आतंक के सभी सौदागरों के राज!

टुंडा खोलेगा आतंक के सभी सौदागरों के राज!

हिंदुस्तान का दुश्मन नंबर वन दाऊद इब्राहिम पाकिस्तान में छिपा है. हिंदुस्तान का एक और दुश्मन हाफिज सईद भी पाकिस्तानी हुकूमत का मेहमान बनकर हिंदुस्तान के खिलाफ जहर उगल रहा है. लेकिन इन दोनों दुश्मनों के इशारे पर हिंदुस्तान में बेगुनाहों का खून बहाने वाला आतंकवादी अब्दुल करीम टुंडा पकड़ा गया. अब वही टुंडा खोलेगा आतंक के सभी सौदागरों के राज.

Advertisement
Advertisement