पाकिस्तान का प्रधानमंत्री बनने के बाद इमरान खान ने अपने देश की तंगहाली और कंगाली दूर करने की दुहाई दी. लेकिन जुबान से दिल की दूरी इतनी है कि दिल में आतंकी बसे हुए हैं. तभी तो उनके धार्मिक मामलों के मंत्री ने उस सभा में शिकरत की, जिसमें सबसे बडा आतंकवादी हाफिज सईद चीफ गेस्ट था. देखिए रिपोर्ट.
Noor-Ul-Haq Qadri, the Minister of Imran Khan-led government, shared the stage with Saeed