प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दस दिन पहले एक हजार और पांच सौ की नोटबंदी का एलान किया था. लोगों ने उम्मीद जताई कि काला धन रखने वालों की नींद हराम हो जाएगी, लेकिन यहां तो आम आदमी के दिन का चैन बैंक की अंतहीन लाइनों में और रात, 'कल क्या होगा' की चिंता में कटने लगी है. इस पर सरकार ने कुछ कदम भी उठाए हैं.