48 घंटे यूं तो बहुत होते हैं, लेकिन अगर किसी को सिर्फ 48 घंटों में दस मंजिला इमारत बनाने को कहा जाए तो..? जाहिर है ये चुनौती कोई उठाने को तैयार नहीं होगा.. लेकिन चंडीगढ़ के पास मोहाली में एक कंस्ट्रक्शन कंपनी ने ना सिर्फ ये चुनौती कबूल की, बल्कि सिर्फ 48 घंटे में खड़ा कर दिया दस मंजिला अजूबा..