प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को जिस वक्त जालंधर की चुनावी रैली में बीजेपी-अकाली सरकार को किसानों की सबसे बड़ी हितेषी सरकार बताते हुए सीएम प्रकाश सिंह बादल के कसीदे पढ़ रहे थे, लगभग उसी वक्त दिल्ली में सुप्रीम कोर्ट किसानों की खदुकशी को लेकर केंद्र सरकार की योजनाओं पर सवाल खड़ा कर रहा था. सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सहित तमाम राज्यों की सरकार को कठघरे में खड़ा करते हुए नोटिस भी जारी कर दिया.