अगर कोई लड़की 28 साल की हो. एमबीबीएस पास डॉक्टर हो. तीन साल से अच्छी खासी प्रैक्टिस चल रही हो तो आप उसके भविष्य के बारे में क्या कल्पना करेंगे. आप यही सोचेंगे कि चमक-दमक भरी वाली जिंदगी उसका स्वागत करेगी, लेकिन ये जानकर आपको शायद आश्चर्य हो कि ऐसी जिंदगी छोड़कर एक डॉक्टर ने संन्यास लेने का पक्का इरादा बना लिया है, सूरत की रहने वाली डॉक्टर हिना बुधवार की सुबह जैन साध्वी हो जाएंगी. देखिए विशेष की यह रिपोर्ट.