अयोध्या श्री राम चंद्र की जन्मभूमि और साधुओं के बसेरे वाला उत्तर प्रदेश का शहर 6 दिसंबर 1992 को झुलस गया था. बाबरी मस्जिद और राम जन्मभूमि को लेकर हुए हिंदू-मुस्लिम दंगों ने इस पवित्र स्थान को दूषित किया था. सियासत का मुहरा बना अयोध्या आज भी खुद अपनी कहानी सुनाता है.