मान्यता है कि दीवाली के मौके पर धन-दौलत की बारिश होती है, लेकिन इस दीपावली को बारिश हो रही है 3 दमदार फिल्मों की- 'मैं और मिसेज खन्ना', 'ब्लू' और 'ऑल द बेस्ट'. इन फिल्मों में कहीं कॉमेडी है, तो कहीं सस्पेंस का तड़का है. दीवाली पर मनोरंजन का भरपूर इंतजाम है.