शेर जंगल का राजा होता है लेकिन कई बार उस शेर को भी सवा सेर मिल जाते हैं. तब दहाड़ने वाला शेर अपने ही गढ़ में मिमियाने लगता है. अफ्रीका के जंगलों में एक नहीं, बल्कि तीन-तीन शेरों के साथ यही हुआ. भैंसे के एक बच्चे का उन्होंने शिकार तो किया लेकिन उस शिकार का स्वाद चखने में उन्हें एड़ी चोटी का पसीना एक करना पड़ा.