उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में आबाद है पाताल में आस्था का संसार. रहस्य और रोमांच से भरा सात तलों वाला ऐसा लोक, जिसके पहले तल से आगे आज तक कोई नहीं पहुंच सका. ऐसी मान्यता है कि यही वह स्थान है जो एक साथ 33 करोड़ देवी-देवताओं का पता है.