आज हम एक ऐसे राज़ का खुलासा कर रहे हैं जो पिछले 3334 सालों से किसी के सीने में दफ्न था. मिस्र के फराओ तूतनखामेन की मौत का रहस्यमयी हकीकत अब सामने आ गयी है. अब तक ये माना जा रहा था कि 19 साल के तूतनखामेन की मौत किसी दुर्घटना की वजह से हुई होगी लेकिन उसके डीएनए टेस्ट से ये बात सामने आई है कि तूतनखामेन को तो मच्छरों ने मारा.