550 साल से समाधि में पड़े लामा जिंदा हैं या नहीं लेकिन उनका शरीर आज भी जस का तस है. वो ममी बन चुके हैं लेकिन वो ममी भी आज स्थिर नहीं है. बल्कि ये कह सकते हैं कि साढ़े पांच सौ साल बाद उसका ठिकाना बदल गया है. उस ममी का अपहरण हो गया है.