यूपी में ऑपरेशन भेड़िया का आज 56वां दिन है. दो आदमखोर भेड़िये ना तो वन विभाग की पकड़ में आ रहे हैं और ना ही उनका सुराग मिल रहा है. इस बीच हरदोई के बाद अब बरेली के एक गांव में भेड़िये के हमले की खबर आई है. गांव वालों के मुताबिक बरेली में भेड़िये ने घास काटने गई दो महिलाओं को घायल कर दिया.