लैंडिग में ज़रा सी चूक और अचानक विमान आग उगलने लगा. मौत 158 ज़िन्दगियों को अपनी मुठ्ठी में कसने लगी लेकिन आठ खुशकिस्मत ज़िन्दगिया इस मुठ्ठी से फिसल निकलने में कामयाब रहीं. जिस भयानक हादसे ने एक झटके में 158 हंसती खिलखिलाती जिंदगियों को निगल लिया, उसी के साए में 8 चमत्कार भी हुए. वो चमत्कार, जिसमें 8 लोगों की मौत को ठेंगा दिखा दिया.