अगर न्यूयॉर्क के वर्ल्ड ट्रेड सेंटर पर हवाई जहाज से हमला नहीं हुआ होता, तो शायद अमेरिका पिछले दस साल से ये कहता नहीं घूमता कि उसे ओसामा चाहिए- जिंदा या मुर्दा. अमेरिका को मुर्दा ओसामा मिल गया. लेकिन क्या आपको पता है कि ओसामा ने डब्लूटीसी पर हजाई जहाज से हमला क्यों कराया. आखिर ओसामा के दिमाग में हवाई हमले का खौफनाक विचार आया कैसे और सबसे बड़ा सवाल कि 9/11 के हमले का ओसामा के अब्बा से क्या कनेक्शन है.