तिरुवनंतपुरम के श्री पद्मनाभ स्वामी मंदिर में खजाने का रहस्य गहराता जा रहा है. सबसे बडा रहस्य खजाने की कोठरी नंबर बी का है, जिसे अभी खोला जाना है. इस पर आज ही सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होनी है. वैसे जब भी इस मंदिर के खजाने को खोलने की बात होती है तो इसमें अनहोनी की कहानी भी जुड़ जाती है. लेकिन आजतक को ये जानकारी हाथ लगी है कि आज से 80 साल पहले भी इस खजाने की एक कोठरी को खोला गया था और तब कोई अनहोनी नहीं हुई थी.