खाप पंचायत, ये नाम सुनकर ही उत्तर भारत के प्रेमी जोड़ों की आंखों के आगे मौत नाचने लगती है लेकिन, अब खाप का ये खौफ़ और गहरा नज़र आने लगा है. अदालतों की सख्ती के बावजूद खाप पंचायतें बेखौफ़ क्यों हैं? क्यों झूठी इज्ज़त की खातिर अपनी औलाद को मारने में मां-बाप के हाथ नहीं कांपते? ये जानने के लिए हमने किया कानून के रखवालों का स्टिंग ऑपरेशन, जिसमें सामने आया वर्दी में खाप का खौफनाक चेहरा.