पूरी दुनिया को लहूलुहान करने का मंसूबा पालने वाले अलकायदा की कमर तब टूट गई, जब ड्रोन अटैक में एक-एक कर अल कायदा के तमाम बड़े आतंकवादी मारे गए. ताबूत में आखिरी कील तब ढोंकी गई जब पिछले साल उसका सबसे बड़ा सरगना ओसामा मारा गया.