योग गुरु बाबा रामदेव ने ठान लिया है कि काले धन से लेकर जन लोकपाल के मसले पर वो सरकार को झुका कर रहेंगे इसके लिए संसद मार्ग पर उनका सांकेतिक अनशन हुआ, जिसमें रामदेव की हुंकार में हुंकार मिलाने के लिए खुद अन्ना हजारे मंच पर हाजिर थे. भगवा और सफेद रंग की जुगलबंदी के असर से पूरे देश में नज़र आए अनशन के रंग हजार.