18 महीने पहले हिंदुस्तान में भ्रष्टाचार के खिलाफ एक आंदोलन शुरू हुआ था. पूरा देश एक सुर में नारे लगा रहा था, मैं भी अन्ना, तू भी अन्ना. लेकिन अब आंदोलन खत्म हो चुका है. टीम अन्ना के टूटने से जो शोर मचा है, उसे शांत करने के लिए अब अन्ना आंदोलन पथ पर अकेले चलने का एलान कर चुके हैं और वो भी टूटी टीम के दूसरे हिस्से को ये हिदायत देकर कि अब बस मैं ही अन्ना.