सांसदों और नेताओं के घेराव की अन्ना अपील का देशभर में जबरदस्त असर हो रहा है. कई संसदीय क्षेत्रों में लोगों ने अपने सांसदों और नेताओं के घरों का घेराव किया. चाहे वो दिल्ली में कपिल सिब्बल हों. प्रणब मुखर्जी हो. शीला दीक्षित हों या फिर खुद प्रधानमंत्री. गुवाहाटी के पीएम आवास का भी अन्ना समर्थकों ने घेराव किया.