ओसामा बिन लादेन की मौत के बाद अलकायदा ने अपना नया मुखिया चुन लिया है. ओसामा की जगह लेने वाले अल-कायदा के इस नए बॉस का नाम है सैफ अल-अदल. आतंक के इस नए आका ने मुखिया बनते ही अपने आतंकियों को पहला फरमान भी जारी कर दिया है और इस फरमान के तहत लादेन की मौत का बदला लेने के लिए टारगेट चुना है लंदन को.