अन्ना हज़ारे और अरविंद केजरीवाल के रास्ते अलग हो चुके हैं. जिस टीम ने जन लोकपाल की जंग छेड़ी थी, उसका बंटवारा दो खेमों में हो चुका है और अब केजरीवाल का सामना हो रहा है दो करोड़ के उस सवाल से, जिसे अन्ना ने चंदे की शक्ल में केजरीवाल के खाते में छोड़ा था.