जिसकी आंच पहले असम में महसूस हुई, वो अब पूरे देश को झुलसा रही है. असम का तनाव देश के दूसरे इलाकों में अफवाहों के पंख लगाकर उड़ रहा है. इसका नतीजा ये निकला कि क्या मुंबई और क्या बैंगलोर, क्या चेन्नई और क्या हैदराबाद, तमाम बड़े शहरों से नॉर्थ ईस्ट के डरे-सहमे लोगों को लेकर ट्रेनें गुवाहाटी की तरफ निकल पड़ी हैं.