ऑस्ट्रेलिया को कुदरत ने सब कुछ दिया है लेकिन पिछले कुछ दिनों से कुदरत उस देश से खफा-खफा दिखती है. पहले वहां बाढ़ ने बर्बादी की दास्तां लिखी और अब यासी नाम का तूफ़ान उस मुल्क के एक बड़े हिस्से को तहस-नहस कर रहा हैं.