अपनी योग साधना की वजह से बाबा रामदेव सुर्खियों में आए. लेकिन काले धन और भ्रष्टाचार के खिलाफ बिगुल बजाते-बजाते सियासत की बगल वाली ट्रैक पर चल निकले. योगगुरु बाबा रामदेव ने अपनी हिंदुत्व समर्थक छवि को बदलने के प्रयास में अब मुस्लिम तथा ईसाई दलितों को आरक्षण के दायरे में लाने के लिए संविधान के अनुच्छेद 341 में संशोधन की उनकी मांग के समर्थन में संघर्ष का ऐलान किया.