जोहल हमीद, यही वो किरदार है जिसके इर्द-गिर्द ही घूम रहा है पांच सितारा होटल से निकला एक हंगामे वाला जिन्न. इस मामले से जुड़े कई तरह सवाल अभी भी तैर रहे हैं. आईपीएल की जश्न पार्टी के बाद से उपजे हंगामे के बाद लोग ये तो जान चुके हैं कि जोहल हमीद का ताल्लुक अमेरिका से है और वो एक अमेरिकी नागरिक है लेकिन धीरे-धीरे जोहल हमीद के बारे में और भी ज्यादा जानकारी सामने आ रही हैं.