क्या आप यकीन करेंगे कि सचिन की खेल भावना पर भी सवाल उठाए गए हैं, मास्टर ब्लास्टर की देशभक्ति को शक की नजरों से देखा गया है. सचिन मतलबी हैं और पैसों के लिए खेलते हैं, ऐसे आरोपों की बौछार की गई है. मालूम है ये आरोप किसने लगाए हैं? अबतक मराठी के नाम राजनीति करते आए शिवसेना प्रमुख बाला साहब ठाकरे ने.