जिंदगी की भागमभाग कहें या जायका जुबान का- जंक फूड्स लोगों की जिंदगी का हिस्सा बन गए हैं, स्वाद और स्टेटस दोनों के लिहाज से. लेकिन सीएसई की जांच रिपोर्ट जंक फूड्स पर सवाल खड़े कर रही है और चीख-चीखकर आगाह कर रही है कि जंक फूड खाया तो सेहत की खैर नहीं.