एक मजदूर ने चोरी की और भगवान जगन्नाथ की नगरी पुरी में उथल-पथल मच गई. ये सब इसलिए हुआ कि पुरी के एक मठ से इतनी चांदी मिली है, जिसकी कीमत 100 करोड़ के पार जाती है. और हां, ये तो बस एक कमरे में मिली चांदी की कीमत है.