सीएमओ, वैसे तो इसका मतलब होता है चीफ मेडिकल ऑफिसर. पर यकीन मानिए इस वक्त पूरे लखनऊ में सीएमओ को लोग करप्शन, मर्डर और ऑफिसर के नए नाम से जानने लगे हैं. और जानें भी क्यों नहीं. एक के बाद एक तीन सीएमओ के कत्ल के बाद अब एक और पूर्व सीएमओ की गिरफ्तारी ने तीन हजार करोड़ की इस सीरियल किलिंग को देश की सबसे बड़ी मर्डर मिस्ट्री जो बना दी है.