बीजेपी का रथ और रथयात्रा से पुराना प्रेम है. 22 साल पहले आडवाणी ने राम रथयात्रा निकाली थी। उसने देश के सियासी और सामाजिक हलके में चाहे जैसा भी भूचाल मचाया, लेकिन बीजेपी को राजनीति के सेंटर में खड़ा कर दिया. उसी आडवाणी के एक रथ पर सवार होकर गुजरात की चुनावी यात्रा पर निकल पड़े हैं मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी. लेकिन उनके रथ के आगे-आगे ये सवाल दौड़ रहा है कि क्या रथ से जीतेंगे रण.