चीन लगातार कर रहा भारत को घेरने की साजिश और चीन के नापाक हरकतों पर राज्यसभा में विपक्ष ने सरकार पर कई सवालों से हमला बोला. दरअसल अरुणाचल प्रदेश से सटे सरहदी इलाके में चीन बना चुका है ब्रह्मपुत्र नदी पर कई छोटे-बड़े बांध तो वहीं पीओके में चीनी सैनिक हो चुके हैं तैनात. साथ ही उसके कंप्यूटर हैकर्स कई गोपनीय जानकारियों पर सेंधमारी कर रहे हैं.