चीन कर सकता है करगिल जैसी जंग की शुरुआत. चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी अरुणाचल प्रदेश के सरहदी इलाकों में, खासकर तवांग में डेरा डाल सकती है. चीनी फौज भारत को एक और करगिल की जंग के लिए मजबूर कर सकती है. ये अंदेशा जताया गया है आईडीएसए यानी इंस्टीट्यूट फॉर डिफेंस स्टडीज़ एंड एनालिसिस की नई रिपोर्ट में.