चीन ने अपनी पुरानी, बेतुकी चाल एक बार फिर दिखाई और भारत की सीमा लांघ कर जम्मू-कश्मीर के लेह में अपनी फौज उतार दी. दुस्साहस की हद ये कि चीनी फौज ने भारतीय सीमा में घुसकर बंकर तोड़े और हिंदुस्तान की ज़मीन पर अपना निशान बनाने की हेकड़ी दिखाकर लौट गए. किसी और देश के सैनिकों ने ऐसी हरकत की होती, तो इसे नज़रअंदाज़ किया जा सकता था, लेकिन चीन ऐसा करे तो इसका एक ही मतलब होता है कि ड्रैगन फिर चल रहा है डरावनी चाल.