दस सिर वाले रावण को आप हर साल जलाते हैं, लेकिन एक रावण ऐसा है, जो हमारी सरहदों को दसों दिशाओं से जलाने की कोशिश कर रहा है और वो भी पिछले पचास साल से. हिंदुस्तान के पड़ोसी चीन के पहाड़ से समंदर तक ऐसे दस चेहरे देखने को मिल रहे हैं, जो रावण की तरह ही खतरनाक हैं...