चिलचिलाती गर्मी में अगर पारा अचानक लुढ़क जाए या भयानक ठंड में थोडी गर्मी मिलने लगे, तो आप खुश हो जाएंगे. लेकिन जब मौसम बार-बार इस तरह आपसे आंखमिचौली खेलने लगे तो समझिए, मामला गड़बड़ है. ये कुदरत का एक खतरनाक इशारा है कि आपके जीवन-चक्र को बिगाड़ और बर्बाद कर सकता है ये मौसम ऊटपटांगा.