26/11 को मिले जख्म तो शायद ही कोई अबतक भूला पाया होगा. समंदर के रास्ते आए 10 आतंकियों ने मुंबई को लहूलुहान कर दिया था. लेकिन अब नहीं होगा ऐसा क्योंकि हिंदुस्तान को मिल चुका है एक नया पहरेदार, जो न सिर्फ समुद्री सरहद की सुरक्षा करेगा, बल्कि समंदर के जरिए देश को नुकसान पहुंचाने वाली हर साजिश को करेगा बर्बाद.